भाषा विवि में सक्सेज मंत्रा सीरीज का शुभारम्भ
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जेपी पांडे के मार्गदर्शन में कैरियर काउंसिल सेल द्वारा सक्सेज मंत्र सीरीज-1 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के भविष्य की नौकरियों और आवश्यक कौशलों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. हैदर अली ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को स्किल्ड बेस्ड एजुकेशन की तरफ बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय मेधावी रहे। जिन्होंने फ्यूचर ऑफ जॉब्स एंड स्किल्स विषय पर एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग तकनीक का युग है, और छात्रों को टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।
उन्होंन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की आवश्यकता और उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में इसके ज्ञान के बिना भविष्य की कल्पना अधूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नई-नई तकनीकों को सीखते रहने और स्वयं को समयानुकूल अपडेट करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सभी पैनल सदस्यों ने करियर विकास, तकनीकी दक्षताओं और व्यक्तिगत मार्गदर्शन से संबंधित अनुभव छात्रों के साथ साझा किए।
टिप्पणियां