कानून सिर्फ पुस्तक तक ही सीमित न रहे

कानून सिर्फ पुस्तक तक ही सीमित न रहे

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो बोनो क्लब ने जिला जेल, मोहनलालगंज में एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर लगाया। इस अलावा क्लब के सदस्यों ने जेल भ्रमण भी किया। इस शिविर का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनके विधिक अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करना था।

इस अवसर पर विधि संकाय के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बी. डी. सिंह ने कहा कि कानून केवल पुस्तक तक सीमित न रह जाए, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रो बोनो क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे छात्रों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। शिविर में जिला जेल, मोहनलालगंज के जेल अधीक्षक ऋत्विक प्रियदर्शी ने पूरा सहयोग किया।

उन्होंने प्रो बोनो क्लब की टीम को जेल परिसर में विधिक सहायता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की और बंदियों के हित में इस प्रकार की पहल को आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कानूनी जागरूकता गतिविधियां बंदियों के पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिविर में क्लब के प्रभारी डॉ. आलोक कुमार यादव तथा सह-प्रभारी सुधीर वर्मा भी उपस्थित रह। इस दौरान अधिवक्ता देश दीपक सिंह व हर्षवर्धन सिंह ने बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार... शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार...
पलामू । पलामू प्रमंडल के गढवा जिले की रंका पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के मंडप से सोमवार को...
पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं