जोन आठ के अधिकारियों के मेयर ने कसें पेंच

साफ-सफाई, टैक्स और अतिक्रमण से नाराज हुई मेयर

जोन आठ के अधिकारियों के मेयर ने कसें पेंच

लखनऊ। बुधवार जोन आठ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के मेयर ने पेंच कंस दिए। दरअसल जोनल ऑफिस पर जोनवार निरीक्षण और समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान मेयर भी मौजूद रही। इस बैठक में हाउस टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी, अतिक्रमण, नालों की सफाई, साप्ताहिक बाजारों की व्यवस्था और नागरिकों की शिकायतों सामने आईं। जिसे सुनकर मेयर नाराज हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान हाउस टैक्स रिवीजन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मेयर ने निर्देश दिया है  कि टैक्स रिवीजन 01 अप्रैल 2022 से ही किया जाए। किसी भी टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने स्पष्ट कहा कि समान आकार के मकानों पर अलग-अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसकी तत्काल जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वर्षा ऋतु के देखते हुए मेयर ने विशेष चिंता जाहिर की है। 

उन्होंने कहा है कि नालों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जलभराव और बदबू की समस्या को समाप्त करने के लिए आरआर, इंजीनियरिंग व स्वास्थ्य विभाग को समय से सफाई कराई जाए और इसकी निगरानी अधिकारी स्वयं करें। मेयर ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रत्येक सप्ताह एक दिन प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल सांकेतिक कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे परिणाम सामने आने चाहिए जो लोगों में चेतावनी का संदेश दें और सड़कें अतिक्रमण मुक्त रहें।
 
शहर के यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से महापौर ने निर्देश दिए कि साप्ताहिक बाजारों की डिमार्केशन वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरीके से की जाए, जिससे आम जनता को जाम और असुविधा का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मेयर ने पाया कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए नागरिकों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जबकि टैक्स काउंटर का समय मात्र 10 बजे से 2 बजे तक ही था। मेयर ने टैक्स जमा करने का समय बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने के निर्देश चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर को दिए। 

मेयर ने लेखपालों को निर्देश दिए है कि जैसे ही लेखपालों को इस बात का संज्ञान हो कि किसी सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है वह तत्काल उस कब्जे को होने से रूकवाएं वह कार्रवाई कर उस भूमि को तारबंदी करके संपत्ति विभाग का वहां पर बोर्ड भी लगाएं। बदलते मौसम और बढ़ते मच्छर जनित रोगों को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग कराई जाए। विशेषकर नालों के आसपास, जलभराव वाले क्षेत्रों और घनी आबादी में यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार... शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार...
पलामू । पलामू प्रमंडल के गढवा जिले की रंका पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के मंडप से सोमवार को...
पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं