टाइल्स से लदा ट्रक पलटा, एक ही परिवार के तीन लोग दबे, एक की मौत
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। टोल प्लाजा के पास सतुइया पट्टी के नजदीक एक टाइल्स से भरा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया। ट्रक रामपुर से बरेली की ओर जा रहा था। हादसे के समय ई-रिक्शा में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। वे ट्रक के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में वेदपाल पुत्र झाऊराम की मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई प्रताप सिंह और भतीजा आदर्श (12) पुत्र तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक और थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
टिप्पणियां