यूपी में रविवार को भी जारी रही किसानों से गेहूं खरीद
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों से सम्पर्क स्थापित किया। वहीं छुट्टी के दिन सुबह आठ बजे रात्रि आठ बजे तक क्रय केंद्र खुले रहे। अवकाश में गांव-गांव पहुंचें अधिकारियों को देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी।
अधिकारियों ने इस दौरान किसानों से वार्ता की और मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए गेहूं खरीद भी की। उत्तर प्रदेश खाद्य रसद विभाग के गांवों में पहुंचें अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि गेहूं खरीद प्रदेशभर में 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी। 17 मार्च से 27 अप्रैल तक (42 दिन) में 4,20,837 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, छाजन समेत सभी व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कराया जा रहा है।
जिन किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अभी तक पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया है। गेहूं बिक्री के लिए इस पोर्टल, मोबाइल ऐप पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसान अपनी समस्या 18001800150 पर भी अंकित करा रहे हैं, जिसका निस्तारण अधिकारियों से सुनिश्चित कराया जाएगा।
टिप्पणियां