फ्यूगल ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेन्टर में नांदी फाउंडेशन की ओर से 44 लड़कियों को बांटे गये ब्यूटी किट
By Rohit Tiwari
On

प्रयागराज। जिले के हंड़िया फ्यूगल ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेन्टर में नांदी फाउंडेशन की ओर से 44 लड़कियों को 12 दिनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद नया रोजगार शुरु करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली हेयर और स्किन केयर किट वितरित किया गया। नांदी फाउंडेशन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्नातक में पढ़ रही लड़कियों को स्किल की ट्रेनिंग देता है जो देश एवं दुनिया के कई बड़ी कंपनियों के सहयोग से पूरा करता हैं। इस 12 दिनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में देश की जानी मानी कंपनी महिन्द्रा की ओर से 5 दिनों का 'महिन्द्रा प्राइड क्लास' चलाया गया जिसमे ट्रेनर पंकज कुमार सिंह ने बच्चो को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में लाइफ स्किल, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल इत्यादि की ट्रेनिंग दी जो बच्चों के करियर और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है वही 7 दिनों तक 'ब्यूटी फार बेटर लाइफ बाय लोरियल' की क्लास ट्रेनर दीक्षा मिश्रा ने बच्चो को दिया, जिसमे उन्होने बच्चो को लाइफ स्किल एवं डोमेन स्किल की ट्रेनिंग दी। साथ ही बच्चो को नांदी फाउंडेशन की ओर से लोरियल किट वितरित किया गया जिससे बच्चे सीखे हुए हुनर को आगे भी प्रैक्टिस करते रहे।नांदी फाउंडेशन सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में लड़कियो को ट्रेनिंग के साथ-साथ समय-समय पर रोजगार मेला भी आयोजित करता है जिससे ट्रेनिंग लिए हुए बच्चों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा सके।फ्यूगल ब्यूटिशियन ट्रेनिंग सेन्टर हेड विकास गुप्ता ने कहा कि नांदी फाउंडेशन की ये पहल सराहनीय है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से युवा लड़कियो को कुछ नया सीखने को मिला जिसके इस्तेमाल से उनके करियर को एक नई दिशा मिलेगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 23:43:22
जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की जोबनेर थाना इलाके में ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रेलर...
टिप्पणियां