बीस ग्राम हेरोइन के साथ एक काबू

बीस ग्राम हेरोइन के साथ एक काबू

जींद। सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन बरामद की है। शहर थाना नरवाना पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है। रविवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में नरवाना में मितासो स्कूल के पास मौजूद थी। तभी सूचना मिली थी कि एक युवक नरवाना के हिसार रोड के बडनपुर टी प्वायंट पर नशा स्पलाई करने आएगा।

सूचना के आधार पुलिस ने बडनपुर टी प्वायंट पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक व्यक्ति चमेला कालोनी की तरफ से आता दिखाई दिया। जो पुलिसकर्मियों को देख कर वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चमेला कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां