पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमाओं पर सख्त निगरानी के निर्देश, हिमाचल में हाई अलर्ट
शिमला । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे एक कायराना कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के लिए एक चुनौती हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की ऐसी कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।
सीएम ने इस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
सुक्खू ने केंद्र सरकार से इस घटना की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा में हुई किसी भी चूक की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है। राज्य सरकार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
टिप्पणियां