रामघाट पर दो अलग-अलग घटनाओं में डूब रहे 05 लोगों को जीवित बचाया

रामघाट पर दो अलग-अलग घटनाओं में डूब रहे 05 लोगों को जीवित बचाया

उज्जैन। नई दिल्ली के निवासी भरत गुजराल, नमन एवं संजय गुरुवार को रामघाट पर स्नान करने के दौरान तीनों डूबने लगे।रामघाट चौकी के सामने पैर फिसलने से गहराई में चले गये। वहां तैनात होमगार्ड जवान ईश्वर लाल चौधरी, जितेंद्र चंदेल व स्थानीय तैराक अभिषेक कहार ने पानी में छलांग लगाकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वही दूसरी घटना संत रविदास घाट पर भोपाल से आईं दो महिलाएं अंजली पिता धनसिंग और रूपाली जिन्हें गहराई का पता नहीं था, अचानक गहराई में चले जाने से डूबने लगी। जिसे होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों सन्नी परमार, बृजमोहन, शुभम शर्मा व एसडीआरएफ के राजेंद्र डाबी ने संयुक्त प्रयासों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां