भीषण सड़क हादसे में एक की माैत, दाे गम्भीर

भीषण सड़क हादसे में एक की माैत, दाे गम्भीर

उमरिया। जिले में वाहन दुर्घटनाओं का दौर घटने का नाम नही ले रहा है, प्रतिदिन कहीं न कहीं दुर्घटना घटी रही है और युवा अकाल ही काल के गाल में समा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात उमरिया शहपुरा मार्ग पर कूर बाबा के पास अनियंत्रित बोलेरो पेड़ स टकरा गई जिसमें सवार 3 युवकों में 1 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं 2 युवकों की हालत गम्भीर होने के कारण जबलपुर रिफर कर दिया गया । घायल के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त बोलेरो में सवार होकर ग्राम निगहरी स्थित शैलू ढाबा में खाना खाने जा रहे थे तभी बोलेरो पेड़ से टकरा गई। जिसमे सागर सिंह पिता शंकर सिंह निवासी ग्राम भुण्डी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं नीलेश सिंह पिता शहजाद सिंह निवासी पुरानी कोतवाली के बगल में को गम्भीर हालत में जबलपुर रिफर कर दिया गया है और किशन सिंह पिता बबलू सिंह निवासी ग्राम नरवार का जिला अस्पताल में इलाज किंया जा रहा है। डियूटी डॉक्टर गजेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारे पास वाहन दुर्घटना में तीन युवक आये हैं जिसमे सागर सिंह, नीलेश सिंह और किशन सिंह हैं जिसमे सागर सिंह की मौत हो चुकी है, नीलेश सिंह गम्भीर होने के कारण जबलपुर रिफर कर दिया गया है और किशन सिंह का इलाज यहीं चल रहा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां