दो बाइकों की टक्कर से 8 साल के बच्चे की मौत, मामा घायल

दो बाइकों की टक्कर से 8 साल के बच्चे की मौत, मामा घायल

दतिया। धीरपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बरोह गांव निवासी प्रदीप उपाध्याय के 8 साल के इकलौते बेटे ऋषिकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक बच्चे का मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुबह ऋषिकांत के मामा उसे अपने साथ ले जाने घर आए थे, वह मामा के साथ बाइक से रमदेवा गांव जा रहा था। तभी हादसा हादसा हो गया। मृतक ऋषिकांत अपने माता- पिता की इकलौती संतान थी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां