जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ज़िला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

शिक्षक हित में लिए गए कई निर्णय

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ज़िला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी के ज़िला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

बारांबकी। गांधी सभागार बाराबंकी में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी की ज़िला कार्यकारिणी के आह्वान पर आहूत बैठक में विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अनुमति से आरंभ हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं,चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन, ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों की समस्याओं का ज़िले स्तर पर समाधान, शिक्षक अलंकरण समारोह आदि पर चर्चा उपरांत समाधान हेतु ज़िला अध्यक्ष ने सहमति दी।

गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ग़लत तरीके से प्रवेश लेने के संबंध में भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार ज़िला महामंत्री मोहम्मद इखलाक ने बिन्दुवार किया। उन्नाव में हुए सड़क हादसे में दिवंगत शिक्षक और शिक्षिकाओं को श्रद्धांजलि दी गई।

WhatsApp Image 2025-04-16 at 6.48.23 AM (1)

इस अवसर पर ज़िला वरिष्ठ उपाध्याय शेर सिंह, उपाध्यक्ष कामराज, बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं  वैशाली गुलसिया ,ज़िला संयुक्त मंत्री सल्पू राम, ज़िला लेखाकार विनीत राय, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा, सत्यदेव सिंह, राजेंद्र किशोर पांडेय,राघवेंद्र सिंह, शारदा, मो० इरफ़ान, अनिल कुमार, सुशील कुमार, सत्यानंद सनाउल मुस्तफा, फूल चंद्र वर्मा, तरुण कुमार विश्वास, अमरेश सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, शत्रोहन लाल, अश्विनी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां