दिलीपपुर थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, जनता की सुनी फरियाद

शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण के लिए दी गई हिदायत

दिलीपपुर थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, जनता की सुनी फरियाद

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने दिलीपपुर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण संबंधित हिदायत दी।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ता इसरत अली प्रधान निवासी खमपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी के ग्रामसभा में सरकारी नाली है, नाली पर मुनीर द्वारा दीवाल बनाकर बन्द कर दिये है जिससे पानी निकलने में बड़ी कठिनाई हो रही है, इस प्रकरण पर डीएम ने एसएचओ दिलीपपुर व आरआई/लेखपाल को निर्देशित किया गया कि संयुक्त टीम द्वारा जांच कराकर शिकायत का निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या को अनसुना न किया जाए और उस पर जल्द कार्रवाई किया जाए।

इसके साथ ही जमीन संबंधी विवाद में टीम बनाकर मौके पर भेजा जाए और उसका निस्तारण किया जाए। किसी भी गरीब की समस्या निस्तारण करने में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें।  

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि को देखा गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रानीगंज दीपक वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां