आश्रम के लिए जमीन दिलाने के नाम पर ठगी
लखनऊ। पारा इलाके में एक आश्रम के लिए जमीन दिलाने का दावा कर तीन लोगों ने ठगी कर ली। अयोध्या में कटरा निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार मिश्रा ने पारा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर जमीन के नाम पर तीन लाख रुपए ठगने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक़ सीतापुर लहरपुर के रहने वाले प्रदीप अयोध्या में अपने गुरु वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर स्वामी के आश्रम कौशलेश सदन कैकई घाट में रहते हैं। प्रदीप ने बताया कि वह गुरु के लिए लखनऊ में आश्रम बनवाना चाहते थे। जमीन के लिए पारा के देवपुर निवासी शिशुपाल और वीरेंद्र सिंह से हुई थी। बताया कि उन लोगों ने पारा में एक जमीन दिखाई। जमीन पसंद आने पर मालिक वीरेंद्र को तीन लाख रुपए एडवांस दे दिए। प्रदीप का आरोप है कि शिशुपाल ने उन्हें जमीन पर 18 लाख का लोन दिलाने की बात भी कही थी।
आरोप है कि लोन पास होने पर जब प्रदीप जमीन की सफाई कराने पहुंचे। दो लोगों ने अपनी जमीन बताकर विरोध किया। जांच करने पर पता चला कि शिशुपाल ने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। साथ ही लोन के लिए दस्तावेज भी बैंक में फर्जी लगाए थे। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां