पुलिस मुठभेड़ में इनामिया 2 अंतर्जनपदीय शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में इनामिया 2 अंतर्जनपदीय शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार

बस्ती - पुलिस पिकेट व चेकिंग के दौरान थाना छावनी, थाना हरैया, थाना परसरामपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पशु तस्करी के संबंध में थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0स0 109/2025 धारा 109(1) BNS, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 207 M.V. Act में वांछित रु0 25,000-25,000/- के इनामिया 02 अंतर्जनपदीय शातिर गौ तस्करों यथा क्रमशः संजय पुत्र विजय शंकर निवासी करेहका थाना सकरन जनपद सीतापुर (उ0प्र0),मुनव्वर पुत्र जाहिद उर्फ अबूमुला निवासी पीला तालाब चौराहा थाना गंज जनपद रामपुर (उ0प्र0) जोकि छुप-छुपा कर जा रहे थे, जिन्हें थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत अमौलीपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, जिस पर शातिर गौ तस्करों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए फायरिंग किया गया, जिस दौरान बदमाश/ पशु तस्कर संजय पुत्र विजय शंकर के बाएं पैर में गोली लगी एवं अभियुक्त मुनव्वर पुत्र जाहिद को मौके से समय करीब 22:20 बजे अमौलीपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,एक अदद नाजायज चाकू, दो अदद मोबाइल फोन व रुपये 1,800/- नगद बरामद किया गया |घायल अभियुक्त संजय पुत्र विजय शंकर को उसके दवा-इलाज हेतु सी0एच0सी0 विक्रमजोत भेजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया जहां उसका दवा-इलाज चल रहा है |

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां