जो भी आतंकियों को शरण दे रहा हो उसे भी हो फांसी - अंकुर वर्मा

जो भी आतंकियों को शरण दे रहा हो उसे भी हो फांसी - अंकुर वर्मा

बस्ती - कश्मीर के पहलगाम की आतंकी हमला के विरोध में आक्रोश ब्यक्त करते हुए सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति की उपसमिति छात्र युवा दल ने सरदार भगत सिंह चौक पर कल शाम 7बजे शोक सभा का आयोजन कर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए मोमबत्ती जलाकर नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। 
संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सुनने में आ रहा कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले धर्म पूछा, वस्त्र उतारकर जानने की कोशिश की कि वह हिन्दू है या मुसलमान निंदनीय है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने गहरा आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि इस आतंकवादी हमले ने सभी को झकझोर दिया है। जो भी आतंकियों को शरण दे रहा हो उसे भी फांसी हो।जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि सरकार को आतंकवादी हमले का कठोर जबाब देना होगा।
इस दौरान संरक्षक संतोष सिंह, ऋषि मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, रोहन श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, विनय कुमार राजपूत, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, बच्चू लाल निषाद, रजनीश शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, आदर्श पाठक, पवन अग्रहरि, मनोज भारद्वाज,  विवेक श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, इंद्रेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां