पार्क सर्कस में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला, पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप

पार्क सर्कस में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला, पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में रविवार को रामनवमी का पर्व अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस क्षेत्र से हिंसा की घटना सामने आई हैं। यहां रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक कार पर हमला किया गया और उसमें तोड़फोड़ की गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं और गाड़ी के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। इस गाड़ी में रामनवमी के अवसर पर भगवा झंडे लगाए गए थे। कार के मालिक के अनुसार, पार्क सर्कस क्रॉसिंग के पास सिग्नल पर गाड़ी खड़ी थी, तभी सुनियोजित तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उस पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोभायात्रा जब पार्क सर्कस इलाके से शांतिपूर्वक गुजर रही थी, तभी यह हमला हुआ। आरोप है कि गाड़ी पर हमले के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने हस्तक्षेप नहीं किया और मूकदर्शक बनी रही। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। न ही अब तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया आई है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां