मरीजों के प्रति करूणाभाव से जीवनरेखा को सुरक्षित बनाए रखने में डा0 अलका का योगदान अप्रतिम
मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर अलका तिवारी की तहसील सभागार में मनायी गयी समारोहपूर्वक पुण्यतिथि
लालगंज, प्रतापगढ़।तहसील के सभागार में रविवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर एवं राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी जानीमानी चिकित्साविद डा0 अलका तिवारी की तेरहवीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी। डा0 अलका क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की माँ भी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने डा0 अलका के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं डा0 अलका की स्मृति में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की भी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने पैरामेडिकल स्टाफ की डा0 यशोदा वर्मा, ऋचा पाण्डेय, शोभा ओझा व सुमनलता पाण्डेय को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्थानीय ट्रामा सेण्टर एवं सीएचसी में भर्ती मरीजो को पुण्यतिथि पर फल भी वितरित किया गया। वहीं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डा. अलका के योगदान एवं अनुसंधान पर आयोजित व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डा0 पुरूषोत्तम शुक्ल ने कहा कि डा0 अलका अपने मरीजों की देखभाल के साथ चिकित्सीय सेवा को लेकर सदैव सजग रहा करती थी। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड एसीएमओ डा0 आरएस त्रिपाठी ने कहा कि डा0 अलका के दूरदर्शी संकल्पों से लालगंज का ट्रामा सेण्टर आज क्षेत्र के गरीबों व संसाधनविहीन तबके के लिए आकस्मिक चिकित्सा का वरदान है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रोफेसर डा0 अलका का शोध प्रबन्धन मेधावियों के लिए ज्ञानवर्धक है। अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त पूर्व मण्डलीय यूनानी निदेशक डा. वकील अहमद ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे मरीज के बेहतर उपचार व देखभाल को लेकर डा. अलका तिवारी की सेवा आज के दौर मे चिकित्सा जगत के लिए नजीर है। कार्यक्रम के संयोजक रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डा. अलका तिवारी के चिकित्सा क्षेत्र में मानव स्वास्थ्य के संरक्षित रखे जाने में उनके योगदान को आदर्श बताया। संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। अतिथियों का स्वागत सह संयोजक समाजसेवी पप्पू तिवारी व आभार प्रदर्शन अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्र ने किया। समारोह को समाजसेवी विभवभूषण शुक्ल, छोटेलाल सरोज, आरपी वर्मा, डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र, साहित्यकार हरि बहादुर सिंह हर्ष ने भी संबोधित करते हुए डा0 अलका के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रामलोचन त्रिपाठी, दीपेन्द्र तिवारी, गीता सिंह, निरंजन प्रकाश तिवारी, कुलभूषण शुक्ल, अबरार खॉन, राजेश पाल, विपिन शुक्ल, प्रभात ओझा, मुरलीधर तिवारी, अतुल शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, सिंटू मिश्र, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, राहुल मिश्र, दिनेश सिंह, अब्दुल समद, महेन्द्र तिवारी, राममिलन यादव, संतोष सरोज, सुमित त्रिपाठी, आदि रहे।
टिप्पणियां