टैरिफ 'खूबसूरत दवा है, कड़वे घूंट की तरह :ट्रंप

टैरिफ 'खूबसूरत दवा है, कड़वे घूंट की तरह :ट्रंप

वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। ट्रंप ने ये टैरिफ उन देशों पर लगाया है जो अमेरिकी निर्यात पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों ने पूरे देश में रैलियां निकाली। इन रैलियों का मकसद टैरिफ, कर्मचारियों की छंटनी, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और मानवाधिकार समेत कई मुद्दों पर अपना विरोध जताने का है। ये प्रदर्शनकारी ट्रंप सरकार के कई कार्यकारी आदेशों के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना कर रहे हैं।

'अमेरिका के लिए टैरिफ बहुत ही सुंदर चीज है'
इस बीच ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा है कि टैरिफ खूबसूरत चीज है। उन्होंने कहा, "चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारे पास बहुत बड़ा वित्तीय घाटा है। इस समस्या का समाधान केवल टैरिफ के जरिए हो सकता है, जो अब अमेरिका में अरबों डॉलर ला रहा है। वे पहले से ही प्रभावी हैं, और देखने में बहुत सुंदर हैं। इन देशों के साथ अधिशेष स्लीपी जो बिडेन के "राष्ट्रपतित्व" के दौरान बढ़ा है। हम इसे पलटने जा रहे हैं। किसी दिन लोगों को एहसास होगा कि टैरिफ, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, एक बहुत ही सुंदर चीज है।"


शेयर मार्केट की गिरावट पर दी सफाई
इससे पहले रविवार को एक बड़ा बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशी सरकारों को अमेरिकी टैरिफ (शुल्क) हटवाने के लिए "बहुत सारा पैसा" देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति से टैरिफ की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आई अस्थिरता और शेयर मार्केट की गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टैरिफ एक तरह की दवा है और कई बार 'कड़वे घूंट' पीने पड़ते हैं। ट्रंप ने कहा कि भले ही इसका असर फिलहाल बाजार पर पड़ रहा हो, लेकिन यह अमेरिका की दीर्घकालिक सेहत के लिए जरूरी है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में आ रही भारी गिरावट की कोई चिंता नहीं है। पिछले कुछ समय में अमेरिकी स्टॉक्स से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 500 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू साफ हो चुकी है, लेकिन ट्रंप ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कुछ भी नीचे जाए। लेकिन कई बार कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।"

कुछ दिन पहले ही दुनिया के देशों पर लगाया है टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। भारत के अलावा और जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया उनमें चीन, मलेशिया, कनाडा, पाकिस्तान, वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पदार्पण कर धमाकेदार...
निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा
संपूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
गुरुकुल, कला वीथिका, कानपुर का सह आयोजन
पीएनबी के नए मंडल प्रमुख ने किया कार्यभार ग्रहण
अलीगढ़ के इगलास में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 
हॉस्पिटल ले जाने की करें व्यवस्था, भर्ती कराकर कराएं समुचित इलाज : मुख्यमंत्री