स्कूल में चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

स्कूल में चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के झाड़ोल क्षेत्र के मोहम्मद फलासिया में करीब एक वर्ष पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित गांव के ही पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों से चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया है। थानाधिकारी फेलीराम मीणा ने बताया कि मोहम्मद फलासिया स्थित राजकीय विद्यालय में वर्ष-2023 में चोरी की घटना हुई थी। प्रार्थी हेमन्त पुत्र प्रभुलाल निवासी गोदाणा हाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद फलासिया ने रिपोर्ट दी थी। आरोप था कि विद्यालय से राज्य सरकार की योजना के तहत प्राप्त 2 एलईडी सेटअप बॉक्स व अन्य सामग्री चोरी हो गई। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 9 लाख रुपये थी। उक्त मामले में पुलिस ने रोशनलाल, अशोक कुमार व लोकेश कुमार निवासी मोहम्‍मद फलासिया को डिटेन किया। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने स्कूल में चोरी करना कबूल किया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां