पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 29 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के नया घाट न्यू कॉलोनी निवासी शुभम (29) पुत्र राहुल बुधवार को मड़िहान से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। जैसे ही वह तहसील से कुछ आगे बढ़ा मीरजापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुभम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही तड़पने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़िहान पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ. राधेश्याम बर्मा ने शुभम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, वे रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। पूरे परिवार में मातम छा गया है। प्रभारी निरीक्षक मडिहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
टिप्पणियां