ठाकुर यदुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के ठाकुर यदुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज पूर्णतः प्रतिबद्ध है–प्रधानाचार्य कश्यप रघुवंशी
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ठाकुर यदुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, दानुपट्टी ने वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार परीक्षा परिणाम देकर शिक्षा जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। कॉलेज के इस वर्ष के परीक्षा परिणाम ने यह साबित कर दिया कि यदि शिक्षण उत्कृष्ट हो, दिशा स्पष्ट हो और छात्र मेहनती हों, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करना विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का प्रमाण है। प्रवेश (90.60%) विद्यालय टॉपर बने, जबकि मुकेश मयंक रौनक सूर्यांश गौरी आयुष ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जो अपने आप में अत्यंत प्रशंसनीय है। इण्टर के परीक्षार्थियों में से सभी का सफलता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है। श्रद्धा, सोनम, तरुण, खुशी, पल्लवी, अजीत, आकांक्षा, मानसी, आशुतोष, सत्यम जैसे होनहार छात्रों ने सम्मान सहित उत्तीर्ण होकर विद्यालय की साख को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। विद्यालय के प्रबंधक वैभव रघुवंशी ने कहा–"हमारा प्रयास केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करना चाहते हैं जो समाज में सकारात्मक योगदान दें। इन बच्चों की सफलता पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हम और अधिक संसाधनों, तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
टिप्पणियां