सैकड़ों वर्ष पुरानी दरगाह शरीफ के सरकारी जमीन पर होने के दावे की जांच होगी शुरू
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव जनेटा में सैकड़ों वर्ष पुरानी दरगाह शरीफ के सरकारी जमीन पर होने का दावा के बाद अब जांच शुरू होगी। फिर जांच के बाद सामने आएगा कि दरगाह किसकी भूमि पर है। जनेटा गांव निवासी ग्रामीण नौबत राम शर्मा ने बताया कि इस दरगाह पर मेला लगाकर अवैध वसूली की जाती है। प्रशासन ने मुतवल्ली से कागजात मांगे थे। मुतवल्ली ने इसे वक्फ की संपत्ति बताते हुए दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। अब इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
चंदौसी तहसील के तहसीलदार डीपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया दस्तावेजों में वक्फ की जमीन की पुष्टि नहीं है। यदि जमीन सरकारी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। चंदौसी के गांव जनेटा में आस्ताना आलिया कादरिया नौशहिया दरगाह है। इस दरगाह के मुतवल्ली गांव के डाॅ. सैयद शाहिद मियां हैं। तीन दिन पहले जिलाधिकारी से शिकायत कर शाहिद मियां पर दरगाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने और फर्जी मुतवल्ली बनकर मेले के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया था। दो दिन पहले तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर दरगाह के बारे में जानकारी की। साथ ही मौके का मुआयना कर मुतवल्ली से दरगाह और भूमि के दस्तावेज दिखाने को कहा। रविवार को मुतवल्ली ने तहसीलदार को दरगाह की भूमि संबंधित दस्तावेज सौंपे। तहसीलदार का कहना है कि अब इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
टिप्पणियां