संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार
By Mahi Khan
On
पौड़ी गढ़वाल। कोटद्वार व सीआईयू पुलिस टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक से 4.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है कोटद्वार कोतवाली के थानाध्यक्ष रमेश तनवर ने बताया कि चेकिंग के दौरान लकड़ीपड़ाव निवासी मो. इमरान जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा था को शक होने पर चेकिंग हेतु रोका गया। इसी दौरान चेकिंग करने पर व्यक्ति के कब्जे से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार शामिल थे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 06:18:48
वार्शिंगटन। व्हाइट हाउस ने कोविड-19 से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट covid.gov को अब एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया है,...
टिप्पणियां