राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को नमन किया। राज्यपाल डॉ. बोस ने सोमवार सुबह एक्स पर अपने संदेश में डॉ. अंबेडकर को भारत के महानतम सपूतों में से एक बताते हुए कहा कि यह दिन समता, न्याय और सामाजिक सौहार्द के लिए संकल्प लेने का उपयुक्त अवसर है। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को संविधान निर्माता, दूरदर्शी राजनेता, प्रखर न्यायविद्, दार्शनिक, वक्ता, लेखक, विद्वान और समाज सुधारक के रूप में याद किया। राज्यपाल ने कहा कि समावेशी समाज की डॉ. अंबेडकर की परिकल्पना आज भी हमें प्रेरित करती है और हमारे मार्गदर्शन का स्रोत बनी हुई है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर भारत के संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को 'फादर ऑफ द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन' के रूप में याद करते हुए उन्हें उनके अमूल्य योगदान के लिए नमन किया और कहा कि इस अवसर पर हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां