मुर्शिदाबाद हिंसा : एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

मुर्शिदाबाद हिंसा : एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

कोलकाता। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधन के विरोध के बाद भड़की हिंसा को लेकर अब कानूनी जंग शुरू हो गई है। हिंसा से प्रभावित परिवारों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है। वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी धुलियान क्षेत्र में जाने की अनुमति को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। पिछले शुक्रवार से मुर्शिदाबाद के कई हिस्सों में तनाव का माहौल बना हुआ है। आरोप है कि हिंसा में तीन लोगों की जान गई और कई परिवार बेघर हुए हैं। हिंसा से प्रभावित लोगों का आरोप है कि वक्फ कानून के नाम पर सुनियोजित साजिश रची जा रही है।

उन्होंने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एनआईए से कराई जाए ताकि साजिश की परतें खुल सकें। सूती, धुलियान और शमशेरगंज जैसे इलाकों के कई निवासी बुधवार को इस मुद्दे को लेकर मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए।

पीड़ितों ने बताया कि उनके घरों पर बम फेंके गए, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अधीक्षक को ईमेल भेजकर भी सूचना दी गई, मगर कोई जवाब नहीं मिला। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले में याचिका दाखिल करने की अनुमति दे दी है और संभावना है कि इस पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। विश्व हिंदू परिषद ने भी मुर्शिदाबाद की स्थिति को लेकर कोर्ट में अलग से याचिका लगाई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पदार्पण कर धमाकेदार...
निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा
संपूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
गुरुकुल, कला वीथिका, कानपुर का सह आयोजन
पीएनबी के नए मंडल प्रमुख ने किया कार्यभार ग्रहण
अलीगढ़ के इगलास में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 
हॉस्पिटल ले जाने की करें व्यवस्था, भर्ती कराकर कराएं समुचित इलाज : मुख्यमंत्री