दो कंटेनर की आमने-सामने टक्कर, दो घायल
अलीपुरद्वार। बीरपाड़ा एशियन हाईवे-48 पर दो कंटेनर की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए है। घटना में एक चालक की स्थित नाजुक बताई जा रही है। घटना से एशियन हाईवे-48 घंटों यातायात बाधित हो गया। हालांकि बाद में बीरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर यातायात को सामान्य किया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीरपाड़ा के गेरगंडा ब्रिज पर शुक्रवार सुबह दो कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों लॉरियों के अगले हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहक के चालक अंदर फंस गए। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालकों को वाहन से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के कारण एशियन हाईवे-48 पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो गया।
टिप्पणियां