फणीश्वरनाथ रेणु के घर पहुंचे साहित्यकारों की टोली व बिहार विधान परिषद के उप सभापति रामबचन राय 

फणीश्वरनाथ रेणु के घर पहुंचे साहित्यकारों की टोली व बिहार विधान परिषद के उप सभापति रामबचन राय 

अररिया । बिहार विधान परिषद के उप सभापति रामबचन राय के साथ साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों की टोली शनिवार को विश्व प्रसिद्ध आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के साहित्य संसार का दर्शन को रेणु के गांव औराही हिंगना उनके आवास पर पहुंचे।

आवास पर फणीश्वरनाथ रेणु के ज्येष्ठ पुत्र सह पूर्व भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु सहित रेणु के स्वजनों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल माला एवं बुके देकर उप सभापति सहित साहित्यकारों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। साहित्यकारों की टोली में साहित्य अकादमी नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.माधव कौशिक,सचिव डा.के.एस. राव, इतिहासकार प्रो.रत्नेश्वर मिश्र, साहित्यकार रामदेव सिंह, राजेश चंद्र मिश्रा, प्रियरंजन,राहुल शांडिल्य आदि शामिल थे।

इस दौरान उपसभापति एवं साहित्यकारों ने रेणु के ज्येष्ठ सुपुत्र पूर्व विधायक, रेणु के मझले सुपुत्र अपराजित राय अप्पू से रेणु के साहित्य संसार के विषय में चर्चा की। इस दौरान उपसभापति ने साहित्यकारों, रेणु स्वजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों के बीच अपने यादों को साझा किया। उप सभापति ने रेणु जी के साथ बीते क्षण के विषय में सभी को बताया। चर्चा के बीच उप सभापति ने एक वाकया याद करते हुए बताया कि रेणुजी को कोका कोला बहुत पसंद था। इसे ठंडा रखने के लिए बाल्टी में रख कर कुआं के पानी में उसे रखते थे। जब जरूरत पड़ी तो उसे निकाल लेते थे।

उन्होंने रेणु जी के साथ बीते कई ऐसे यादों को ताजा करते हुए सबों के बीच साझा किया। उप सभापति एवं साहित्यकारों की टोली में शामिल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष, सचिव आदि साहित्यकारों ने पूर्व विधायक वेणु से रेणु साहित्य संसार के अनछुए पहलुओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सभी अतिथियों ने रेणु जी के उस फूस की बनी झोपडी में बैठे जहां रेणु अपनी रचना को जिया था। इस दौरान उप सभापति एवं साहित्यकारों ने रेणु जी बहन मनोरमा देवी सहित अन्य स्वजन से मिले।

मौके पर उप सभापति एवं साहित्यकारों ने रेणु की बहन मनोरमा देवी उर्फ मानो, पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु एवं अपराजित राय को शाल एवं मोमेंटो भेंट की। मौके पर कुलानंद अकेला, मुखिया प्रतिनिधि अफताब आलम उर्फ डॉ.चुन्ना, निखिल कुमार,रमानी मंडल,नीलोत्पल राय,निशांतकर राय, अनुराग राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।इस दौरान रेणु जी के तैल्य चित्र पर विधान परिषद के उप सभापति और अन्य साहित्यकारों की टोली ने पुष्पांजलि अर्पित की।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां