श्मशान घाट में हत्या कर पेट्रोल से जलाया शव, जन्मदिन में जाने की बात बोलकर गया था
बागपत। बागपत के टयौढ़ी गांव से लापता युवक सचिन शर्मा की हत्या कर दी गयी। युवक का अधजला शव संतोषपुर गुर्जर गांव के श्मशान घाट में पड़ा मिला है। एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। वहीं परिजनों ने हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को टयौढ़ी गांव से लापता युवक का अधजला शव संतोषपुर गुर्जर गांव के श्मशान घाट में पड़ा मिला। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह सीओ बागपत हरिश भदौरिया के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। जा़च के बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सचिन शर्मा घर से जन्मदिन में जाने की बात बोलकर गया था। देर रात वापस नहीं लौटा तो बड़ौत थाने में सूचना दी गयी। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि युवक सचिन शर्मा की हत्या कर शव को पेट्रोल से जलाया गया है।
युवक का प्रेस प्रसंग भी चल रहा था। बड़ौत कोतवाली प्रभारी और बागपत कोतवाली प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।
टिप्पणियां