पूर्व सभासद ने टूटी सड़कों की उठाई आवाज, विधायक व प्रतिनिधि ने दी धमकी
नगर की टूटी सड़कों को लेकर सोशल मीडिया पर लिखी थी पोस्ट
पूर्व सभासद ने एसपी से जन मल की सुरक्षा की लगाई गुहार
रायबरेली। शहर की सड़कों की दयनीय हालत को सोशल मीडिया पर आवाज उठाना एक सभासद को भारी पड़ गया है। जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के बाद सदर विधानसभा से विधायक और उनके प्रतिनिधि अनवरत धमकी दे रहे हैं। वह लोग सोशल मीडिया से पोस्ट को डिलीट करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, पोस्ट न हटाने पर जेल भेजवाने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सभासद को धमकी मिलने के बाद आज उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए वार्ड नंबर 16 के पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप ने बताया कि मैं वर्ष 2017 से 2022 तक मैं अपने वार्ड का सभासद रहा हूँ और वर्तमान में भाजपा का सक्रिय सदस्य और शक्ति केंद्र संयोजक हूँ। उन्होंने बताया कि मैंने मोहल्ले और नगर में टूटी हुई सड़कों के खिलाफ आवाज उठाई तो यह बात सदर विधानसभा से विधायक अदिति सिंह और उनके प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव को नागवार गुजरी। 13 अप्रैल की शाम को पहले सदर विधायक अदिति सिंह ने मुझसे पोस्ट न हटाने पर खामियाजा भुगतने की बात कहीं। उनके बाद उनके प्रतिनिधि ने मुझे फोन करके पोस्ट डिलीट करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अगर मैंने पोस्ट नहीं हटाई तो फिर तुम्हें जेल भेजवा दिया जाएगा। यहीं नहीं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पूर्व सभासद ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि आप मुझे धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें। साथ ही पूर्व सभासद ने एसपी से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र दिया मामले की जांच कराई जाएगी। इस मामले में विधायक प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव ने कहा कि मैने मीटिंग के लिए फोन किया था पर उठा नहीं ।
तो क्या दयनीय हालात में रहेगा शहर
शहर और मोहल्ले की सड़कों के हालात बहुत ही खराब है। सड़कों को सही करने की मांग अनवरत मोहल्ले के लोग उठा रहे और यहां से जीतकर आने वाले जनप्रतिनिधि भी उठा रहे हैं। इसके बाद भी शहर की सड़कों के हालात में सुधार न के बराबर हो रहा है। इनकी सड़कों के हालात पर जब आवाज एक सभासद ने उठाई तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आवाज उठाई तो सदर विधानसभा से विधायक को बहुत ही खराब लगी।
टिप्पणियां