विधायक अजय सिंह ने किया सड़क का शिलान्यास

विधायक अजय सिंह ने किया सड़क का शिलान्यास

बस्ती - हरैया विधायक अजय सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के श्रृंगीनारी से स्वामी नारायण छपिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधि विधान से पूजन अर्चन द्वारा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में किया। यह सड़क श्रृंगीनारी, बैजलपुर, धुनियाभीटी, बिछनैया, जगन्नाथपुर, कड़सरा बिलारीभीटी, नारायणपुर होते हुए स्वामीनारायण छपिया तक जाएगी। जिसका बजट 1765.96 लाख है। क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक का पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अच्छी सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार पहल की जा रही है। इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और जनता को राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे शुरू से प्रतिबद्ध हैं। उनका लक्ष्य हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। बेहतर सड़क से व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ग्रामीणों तक हो पाएगी। विधायक ने कहा क्षेत्र के हर गांव और कस्बे को मुख्य सड़क से जोड़ना और गांव में बुनियादी सुविधा सुलभ कराना उनकी प्राथमिकता है। इससे ही समग्र विकास और सशक्त भारत का लक्ष्य हासिल होगा।
इस अवसर पर आशुतोष सिंह छोटे, आनंद सिंह, विनय शंकर मिश्र, राजदत्त शुक्ल, श्रवण तिवारी, महेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, चिंताराम, खुशीराम वर्मा प्रधान, दुर्गा, मनीष चौबे, कौशल्याधीश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, सीताराम गुप्ता, विनोद त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, सत्येंद्र सिंह, जवाहर जायसवाल, संतोष गौतम, राणा सिंह, अंकुर मिश्र, संतोष पाण्डेय, राजकुमार सोनी, राम मणि बाबा, कैलाश मिश्र, मनीराम पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां