मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल विकास के साथ-साथ स्वच्छता व सुंदरता में नए आयाम स्थापित करेगा 

मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल विकास के साथ-साथ स्वच्छता व सुंदरता में नए आयाम स्थापित करेगा 

पलवल । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिला आने वाले समय में विकास के साथ-साथ स्वच्छता और सुंदरता के मामले में नए आयाम स्थापित करेगा। सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जिसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है, जिसमें पलवल में मॉडल रोड भी बनाए जाएंगे।

खेल मंत्री गौरव गौतम शनिवार को लुक्का वेलफेयर क्लब की ओर से अलावलपुर चौक से लेकर कमेटी चौक तक चलाए गए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने स्वयं झाडू, कस्सी और तसला उठाकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान करते हुए आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनाने में कोई संकोच व शर्म नहीं करनी चाहिए बल्कि जहां कहीं भी इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चल रहा हो वहां बढ़चढ़कर श्रमदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त नजर जाएगी, जिसके लिए नगर परिषद को पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

खेल मंत्री

खेल मंत्री गौरव गौतम ने जिले को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी सफाई अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें सब मिलकर सहयोग करें। यह कार्य केवल सरकार, जिला प्रशासन या सफाई कर्मचारी का नहीं बल्कि यह एक जन आंदोलन है, जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया वे कूड़े को इधर-उधर न डालकर कूड़ेदान में ही डालें। इसके अलावा आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि लुक्का वेलफेयर क्लब ने आज यह स्वच्छता अभियान चला कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अन्य संस्थाओं और आमजन को भी इस पहल से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर लुक्का वेलफेयर क्लब प्रधान जयपाल शर्मा,‌ इन्द्रपाल शर्मा संरक्षक, डा. शिवकुमार गुप्ता संरक्षक, डा. सम्पत शर्मा‌, सचिव जगमोहन रावत कैप्टन बीर सिंह, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को करना होगा अपना बूथ मजबूत कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को करना होगा अपना बूथ मजबूत
प्रतापगढ़। रविवार  को अल्पसंख्यक कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक, जिला कांग्रेस...
संस्कार भारती के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये  26 हिन्दुओ को श्रद्धांजलि एवं शोकसभा का आयोजन
आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला फिरोजाबाद के द्वारा पहलगाम कश्मीर मैं हुए हमले की सभी धर्मगुरुओ ने निंदा की 
भाजपा महानगर एवं जिला की  वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन
देश सबसे अहम, धर्म और भाषा बाद में: कांग्रेस
मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 12 उग्रवादी गिरफ्तार
बीबीएयू में होंगे विविध कार्यक्रम