जिला स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता में दुधारा की सुंदरी को मिला दूसरा स्थान
संत कबीर नगर, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' थीम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में जनपद स्तरीय वाद-विवाद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 26 अप्रैल को हुआ । जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में छब्बीस प्रतिभागियों में से आदर्श कृषक इंटर कालेज खुसरुखुर्द के वैभव उपाध्याय को प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की पल्लवी को द्वितीय तथा इसी विद्यालय की आंचल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल बाईस छात्र छात्राओंं ने प्रतिभाग किया। पक्ष में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शबनम खातून को प्रथम, रा. बा. उ. मा. विद्यालय की गरिमा राव को द्वितीय तथा सरदार पटेल इ. का. भदांह की रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विपक्ष में श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी की संजना को प्रथम स्थान व ए. एच. एग्री. इ. का. दुधारा की सुंदरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
टिप्पणियां