डीएम एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जनता की समस्याएं

डीएम एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जनता की समस्याएं

संत कबीर नगर ,IMG-20250426-WA009126 अप्रैल 2025(सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। 

थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए अधिकारीद्वय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा अधिकारीद्वय द्वारा राजस्व/पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित राजस्व/पुलिस अधिकारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां