जलसा ए सीरतुन्नबी का ग्राम बरकोला में हुआ आयोजन

जलसा ए सीरतुन्नबी का ग्राम बरकोला में हुआ आयोजन

बांदा। बीती रात ग्राम बरकोला में बाबा निज़ामी की फ़ातिहा के मौक़े पर एक अजी़मुश्शान जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व आलिही वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमे हज़रत मौलाना सैय्यद वाजिद रब्बानी साहब ने बाबा निज़ामी की शान बयान करते हुए फ़रमाया कि बाबा निज़ामी ने एक ही वक़्त में कम्हरिया शरीफ़ और अजमेर शरीफ़ मे ईद की नमाज़ पढ़ाई।

इस दौरान मौलाना सैय्यद ग़ुफ़रान रब्बानी ने फ़रमाया कि मैदाने महशर में जब किसी की कोई सिफारिश नहीं करेगा। तो उस वक़्त भी मेरे नबी ही हम ग़ुलामों की सिफ़ारिश करेंगे। सैय्यद फ़ैज़ान रब्बानी, सैय्यद नतहर रब्बानी ने खूबसूरत नातो मनक़बत पेश किए! प्रोग्राम में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब पसन्द किया।

अमीर शोबा ए तबलीग और कमेटी के लोगों ने जलसे को सजाया। जलसे में खुसूसी तौर पर मौलाना मुख़्तार अहमद, हाफ़िज़ जान मोहम्मद, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद आमिर,अब्दुल वहीद आदि शामिल रहे! जलसे में  लगभग 150 लोगों की शिरकत रही। गाँव व कमेटी के लोगों ने जलसे में आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां